कृषि महाविद्यालय बालाघाट में "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर एक अंतरमहाविद्यालयीन नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभाजन की त्रासदी को दर्शाती हुई मार्मिक प्रस्तुतियाँ छात्रों द्वारा नाटिका के रूप में मंचित की गईं। छात्रों ने विभाजन के दौरान हुए दर्द, पीड़ा और मानवीय संवेदनाओं को इतनी प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया कि उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इन प्रस्तुतियों ने न केवल उस भयावह इतिहास की झलक दी, बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति के महत्व का संदेश भी दिया।